24 C
en

सपा विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने विधानसभा में उठाये जमीनी मुद्दे


 

वाल्टरगंज चीनी मिल चलाने, वन विहार के सौंदर्यीकरण की मांग
बस्ती। समाजवादी पार्टी विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने  विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल  के अभिभाषण पर जनपद एवं विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों को पुरजोर ढंग से उठाया। उन्होने  विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका क्षेत्र में सीवर लाइन,पटेल चौक पर ओवरब्रिज, वाल्टरगंज में चीनी मिल चालू कराने एवं कर्मचारियों का बकाया वेतन भुगतान करने, नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न चौराहों के सौंदर्यीकरण,वन विहार के सौंदर्यीकरण एवं अमहट घाट पर पार्क के सुंदरीकरण के साथ-साथ किसानों के  बिजली,पानी,स्वास्थ्य,मेडिकल कॉलेज में गंभीर इलाज के लिए डॉक्टर की समुचित व्यवस्था आदि पर सदन में अपनी आवाज उठाया।
विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने विधानसभा में कहा कि बस्ती मेडिकल कालेज में जीवन रक्षक दवाओं का अभाव है। जब उन्होने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा तो उत्तर आया कि बजट के अभाव में  दवायें उपलब्ध नहीं है। कहा कि दवाई, पढाई जिन्दगी की जरूरी चीजेें हैं किन्तु सरकार इस दिशा में गंभीर नहीं है।  विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने  प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि समयाभाव के कारण जनता के दिल की सारी बात सदन में नहीं हो सकी, जल्द ही फिर बस्ती की जनता के सभी हितकारी मुद्दे को सदन के पटल पर रखने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment