काफी तलाश के बाद बच्चे का मिला शव, परिजनों में कोहराम
सूचना पर पहुंची पुलिस और मछुआरों की मदद से ,तीन दिनों बाद मिला दो वर्षीय बच्चे का शव, दुधारा थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत बरैनिया गांव का मामला
संतकबीरनगर : काफी खोजबीन के बाद पोखरे में मिला दो बर्षीय बच्चें का शव मचा कोहराम ।
दुधारा थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत बरैनियां में एक दो बर्षीय बच्चा बृहस्पतिवार को खेलते समय निकट के पोखरे में जा गिरने की सम्भावना पर ग्रामीण पोखरे की तलाश में जुटे रहे, सफलता नहीं मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया पुलिस और मछुआरों की मदद से से शनिवार को बच्चे का मिला शव। थाना प्रभारी और पुलिस टीम जमी रही।
बच्चे का नाम मोहम्मद दानियाल( 2 बर्ष ) पिता अहमद हसन था।
शव मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था आंसू रूकने का नाम नही ले रहा था । माता पिता का यह एकलौता बेटा था मां दहाड़ मार कर रो रही थी। कि कौन बनेगा सहारा।
थाना प्रभारी अनिल कुमार दूबे ने बताया कि पंचनामा के आधार पर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है ।
इस दौरान थाना प्रभारी अनिल कुमार दूबे, विवेक कुमार , समाजसेवी डाक्टर हकीकुल्लाह , ग्राम प्रधान बरैनिया सुहेल अहमद , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बरगदवां मोहम्मद समी आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment