24 C
en

कोहबर परंपरा से लोगो को परिचित कराने का यह कार्य सराहनीय -संतोष सिंह


बस्ती: राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग एवं बस्ती विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में टाउन क्लब  में कल से चल रहे परंपरा कोहबर कार्यशाला एवं प्रदर्शन कार्यक्रम का उदघाटन आज समिति संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी संतोष सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन उपाध्यक्ष डॉ शिवा त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के पूरे समय करूणा मिश्रा, संध्या पाण्डेय एवं अन्य महिलाओं द्वारा पारम्परिक लोक गीत चलता रहा।

संतोष सिंह में कहा कि आयोजन समिति ने सीमित हो रही कोहबर परंपरा से लोगो को परिचित कराने का यह सराहनीय कार्य किया है जिससे समाज को नई दिशा मिलेगी और वह अपनी परंपरा से परिचित होंगे।

कार्यक्रम संयोजक डॉ नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि आज की महिलाओं में प्रतिभा की कमी नही है जरूरत है प्रतिभा को उभारने की, इस कोहबर कार्यशाला के माध्यम  से आज की महिलाएं बहनों को प्राचीन परंपराओं से परिचित करवाया जा रहा है।

गोरखपुर से ऋतु गुप्ता, वरिष्ठ चित्रकार डॉ रमा शर्मा, देवरिया से रश्मी श्रीवास्तव, प्रतिभा श्रीवास्तव, दिव्या त्रिपाठी, शैलजा सतीश, शिवा त्रिपाठी, सरिता शुक्ला, नीलिमा गौतम, शालिनी मिश्रा, रजनी चौधरी सहित 25 महिलाएं रंग, गोबर, गेरू के माध्यम से कोहबर की सुंदरता को बढ़ा रही हैं। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज्य ललित कला अकादमी के प्रतिनिधि वरिष्ठ लिपिक ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डा वीरेन्द्र त्रिपाठी, डा संदीप श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव,  अतुल चित्रगुप्त, ललिता श्रीवास्तव, विभा शुक्ला, अनूप मिश्र, प्रीति श्रीवास्तव, दिक्षान्त नवीन, दृष्टी श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment