24 C
en

20 रुपए लीटर घटे तेल के दाम


डेस्क: होली से पहले आम आदमी को बड़ी राहत मिली है होली के त्यौहार पर खाद्य तेलों की बढ़ती मांग के बावजूद तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है जिसका प्रमुख कारण विदेशी मार्केट में दाम गिरने और  आवक अधिक होने की वजह से खाद्य तेलों के दामों में कमी आई है। अब ग्राहकों को सरसों का तेल ₹170 से बजाएं ₹140 में मिल सकेगा। जबकि रिफाइंड सोयाबीन पर ₹145 से घटकर ₹120 लीटर और सूरजमुखी के तेल का दाम ₹140 से घटकर ₹120 हो गया है। त्योहारों के समय कीमतों के घटने से आदमी को बड़ी राहत मिलेगी

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment