शिव विवाह की कथा सुनकर श्रद्धालु हुए भाव विभोर
बस्ती: शिव विवाह की कथा सुनकर श्रद्धालु हुए भाव विभोर नगर थाना क्षेत्र के गोयरी समय माता मंदिर पर चल रहे सप्त दिवसीय श्रीराम कथा के तृतीय दिवस में मानस के रसिक प्रवक्ता नागा महंत गिरजेश दास महाराज महन्त हनुमानगढ़ी पोखरा सरकार ने शिवजी का वैराग्य और मां पार्वती जीके प्रेम की परीक्षा व शिवजी को देवताओं के द्वारा विवाह के लिए प्रेरित करना एवं मां पार्वती भगवान भोलेनाथ का विवाह व कन्यादान के पश्चात हिमांचल राज ने बहुत सारी सामग्री अनेक गौ माता अनेक हाथी घोड़े दक्षिणा स्वरूप भेंट किया बहुत कुछ दिया और हाथ जोड़कर हिमांचल राज कहते हैं कि महाराज मैं आपको क्या दे सकता हूं आप तो स्वयं पूर्ण काम है इस मौके पर आशु सिंह राजकुमार गौड़ विवेक पंकज सोनी अशोक राजू सिंह सोनू विश्वकर्मा जितेंद्र उपाध्याय विकास गौड़ शुभम अवधेश चतुर्वेदी कथा के मुख्य जजमान पूर्णमासी स्वेता गीता कौशल्या गार्गी पार्वती सुशीला पिंकी सोनी गौरी रीमा सीमा एवं क्षेत्र के भारी मात्रा में भक्तगण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Post a Comment