24 C
en

जानिए आखिर क्यों खास है सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, इन विशेषताओं ने बनाया देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में ब्राण्ड


 स्थित सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल में बच्चों के प्रवेश के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। स्कूल प्रबंधन की ओर से जनपद अभिभावकों की सुविधा के लिये बस्ती शहर के कम्पनी बाग में एक कार्यालय खोला गया है जहां काउंसलर अभिभावकों को रजिस्ट्रेशन, एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं।


डायरेक्टर विशाल सिंह ने कहा यूपी में 50 शाखाओं के साथ सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा देते हुये एक सम्मानित ब्राण्ड बन चुका है। अत्याधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा उपायों के कारण स्कूल की अपनी एक विशष्टि पहचान है। बस्ती जनपद में जयपुरिया स्कूल कलवारी मार्ग पर 12 किमी. की दूरी पर खुल चुका है। इसमें नर्सरी से लेकर 7 वीं कक्षा तक के बच्चों का एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। इसके लिये तमाम अभिभावक जरूरी औपचारिकतायें पूरी कर रहे हैं। उन्होने कहा रजिस्ट्रेशन के बाद बच्चों का टेस्ट होगा इसके बाद उनका प्रवेश लिया जायेगा। स्कूल में बच्चों को रटाने की बजाय सिखाने पर जोर दिया जायेगा।


01 अप्रैल से चलेंगी कक्षायें


स्कूल के डायरेक्टर मनीष जायसवाल ने बताया कि 01 अप्रैल से कक्षायें संचालित होने लगेंगी और स्कूल की बसें भी सेवायें देने लगेंगी। स्कूल में कम्प्यूटर एजुकेशन के साथ ही ऐसे तमाम इंतजाम किये जा रहे हैं जिससे बच्चे किताबी ज्ञान के साथ साथ स्वयं करके सीख सकें। बच्चों के भीतर विभिन्न जानकारियों के साथ मॉरल वैल्यू भी हो इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा। 6 एकड़ में फैले स्कूल में लैब, मेडिकल फैसिलिटी, लिफ्ट, विशाल खेल का मैदान, खूबसूरत गार्डन, हॉस्टल आदि सुव्यवस्थित तरीके से संचालित किया जायेगा। बच्चों ने क्या सीखा, किस विषय में उनकी रूचि बढ़ रही है, उनकी कौन सी आदत उन्हे खास बना सकती है, यह सब जानने के लिये माह में दो बार पैरेण्ट्स मीटिंग होगी।


जानिये क्यों खास है जयपुरिया


सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐसा ब्राण्ड बन चुका है जहां अभिभावकों का भरोसा अडिग है। इसमें प्रवेश दिलाना ही उनके उज्ज्वल भविष्य का कारण बन जाता है। स्मार्ट कक्षाएं, नए प्रवेश तैयार करने के लिए ब्रिज क्लासेस, हाई टेक लैब्स, उद्यमिता पाठ्यक्रम, पूर्ण ऑनलाइन कक्षा सपोर्ट, भारतीय और विदेशी भाषाओं का ज्ञानकराने की व्यवस्था, माता-पिता के लिए मोबाइल ऐप्स, सुविधाजनक खेल मैदान, धनुर्विद्या, स्वीमिंग पुल, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, बड़ा क्रिकेट, फुटबॉल ग्राउंड, क्रिकेट अकादमी, बास्केटबॉल, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, सुरक्षा के लिए 100 प्रतिशत सीसीटीवी कवरेज, जीपीएस ट्रैक परिवहन, छात्रों और शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक आईडी, देशभर से चुने गए सर्वश्रेष्ठ शिक्षण कर्मचारी, प्रति कक्षा 30-35 छात्र, ग्रीष्मकालीन शिविर सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल को देशभर में न.01 बनाते हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment