24 C
en

ग्रीन वैली एकेडमी के वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


  बस्ती: ग्रीन वैली एकेडमी का वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में किया गया।  प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया! श्री सिंह ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है जिससे भाईचारा क़ायम होता है खेल जीवन की वह विधा है जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा देश प्रदेश स्तर पर बिखेरते हुए अन्तर्राष्ट्रीय क्षितिज पर अपने परिश्रम से पहुँच सकते हैं! प्रतियोगिता में रस्साकशी, कबड्डी, एथलेटिक व क्रिकेट जैसे खेलो का आयोजन किया गया! रस्साकशी में ब्लू हाऊस विनर, लडकियों की कबड्डीटीम  में  रेड हाउस विनर ग्रीन हाउस रनर, लडको के कबड्डी टीम में येलो हाऊस विनर ब्लू हाऊस रनर तथा क्रिकेट में आदर्श की टीम सात रनों से विजयी रही जबकि अर्पित पाण्डेय की उपविजेता रही! प्राथमिक वर्ग की लडकियों के दौड़ में श्रद्धा मौर्या प्रथम, सोनाक्षी सिंह द्वितीय, प्रियांशी गौड तृतीय, उच्च वर्ग में लडकियों में आस्था मौर्या प्रथम, अनामिका मिश्रा द्वितीय, श्रद्धा उपाध्याय तृतीय जबकि लडको के प्राथमिक वर्ग में   अनमोल प्रथम, जतिन द्वितीय आयुष उपाध्याय तृतीय, उच्च वर्ग में प्रियांशु पाण्डेय प्रथम, आयुष सिंह द्वितीय तथा आयुष मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे!  रोहन, नैतिक,और रूद्र का प्रदर्शन सराहनीय रहा!प्रतियोगिता जया पाण्डेय व महिमा पाण्डेय के सफल निर्देशन में हुआ! आयोजन में मुख्य रूप से मंयक श्रीवास्तव, आलोक कुमार, दीपक गोड, अजय यादव, रविन्द्र शुक्ल, खूशबू मौर्या, मो अली, आकाश गुप्ता का सहयोग रहा! आगंतुकों के प्रति आभार स्कूल के निदेशक डा अजीत प्रताप सिंह ने किया। 



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment