सड़क हादसे में युवक की मौत, 2 घायल
कुदरहा,बस्ती अजमत अली: कलवारी थानाक्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर कलवारी डाकघर के सामने गुरुवार की दोपहर में छावनी थाना क्षेत्र के लोनियापर निवासी योगेंद्र चौहान 32 अपने लड़के व रिश्तेदार के लड़के अच्छे 6 वर्ष रोहित 8 वर्ष को लेकर अपने ससुराल चपरा थाना क्षेत्र धनघटा टीवीयस बाइक से जा रहे थे। कलवारी डाकघर के सामने पहुंचने पर सामने से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से तीनों घायल हो गए। आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।कलवारी पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी बनहरा कुदरहा भिजवाया। जहाँ चोट की गंभीरता को देखते हुए डाक्टर ने योगेंद्र चौहान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान योगेंद्र की मौत हो गई। जबकि घायल दोनों बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद परिजन अपने घर ले गये।
Post a Comment