स्कूल बस पलटने से एक दर्जन से अधिक बच्चे चोटिल
बलिया नगर से सटे अगगरसंडा गांव स्थित सनबीम स्कूल की बस बुधवार की दोपहर स्कूल छुट्टी के दौरान स्कूल के पास ही असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें करीब दर्जनभर बच्चे गंभीर रूप से चोटिल हो गए।स्कूल प्रशासन एवं आसपास के लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां बच्चों का इलाज चल रहा है। वही बच्चो के अभिभावक भी घटना की जानकारी होते ही रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे। स्कूल प्रशासन की माने तो बाइक सवार को बचाने में बस पलट गई जिसमें बच्चों को मामूली चोटे आयी है।
अस्पताल के चिकित्सक की माने तो बस ड्राइवर समेत लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चे चोटिल हुए है जिनका प्रतीक उपचार किया वही जिन्हें गम्भीर चोटें आई है उनका अन्य चिकित्सीय परीक्षण किया जा रहा है।
Post a Comment