बाबा साहब के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लें युवा नेता - राहुल निषाद
बस्ती: शुक्रवार को बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के जयन्ती अवसर पर जनपद में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। गणेशपुर नगर पंचायत बाजार में अम्बेडकर प्रतिमा तक भव्य यात्रा निकाली गई।सुहेलदेव समाज पार्टी के युवा नेता राहुल निषाद ने बाबा साहब को नमन् करते हुये कहा कि जाति व्यवस्था का दंश झेल चुके बाबा साहेब अम्बेडकर ने समाज में हर तब के को समानता दिलाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। वे भारत देश के पहले कानून मंत्री बनाए गए। भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहेब अम्बेडकर के विचार आज भी सबको प्रेरित करते हैं।
बाबा साहब ने कहा था कि ‘अगर आप में गलत को गलत कहने की क्षमता नही है, तो आपकी प्रतिभा व्यर्थ है, शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। ‘अपनी कोशिश को तब तक जारी रखो जब तक आपकी जीत इतिहास ना बन जाए’। युवा पीढी को बाबा साहब के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिये।
Post a Comment