24 C
en

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दिया गया चेक

 


महमूद आलम 

  भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र -बरगाहपुर  लिंक ब्रांच -बृजमनगंज पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  के अंतर्गत   रेनू विश्वकर्मा पति सागर विश्वकर्मा (नोमानी) ग्रामसभा- बरगाहपुर टोला -छतरीजोत जिला -महराजगंज की निवासी थी इनका प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में बीमा किया गया था । जिनकी सड़क हादसे में मौत हो गई थी ।आज उस खाताधारक के नॉमिनी को CSP संचालक- बरगाहपुर (लेहरा स्टेशन ) देवनरायन अग्रहरि C.S.P संचालक- बैसार  अवधनरायन अग्रहरि के द्वारा  RS 200000 का चेक दिया गया ।इस  कार्यक्रम के दौरान  बाबूराम चौधरी C.S.P SUBKO और बहुत से खाताधारक उपस्थित थे भारतीय स्टेट बैंक CSP संचालक -देवनरायन अग्रहरि ने सभी खाताधारकों से  आग्रह किया कि आप सभी खाताधारक अपने खाते में प्रधानमंत्री जीवन  ज्योति बीमा  योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना  जरूर करवाएं जिससे कि अगर भविष्य में आपके साथ कोई घटना होती है तो इसका पूरा लाभ आपके परिवार वालों को मिले।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment