Azamgarh
मंडली चिकित्सालय लावारिस वार्ड में प्रयास ने मरीजों की सेवा की
जो वंचित है हम उनके लिए चिंतित हैं, जहां आपका दर्द है, वहीं हमारा फर्ज है,- जहां कुर्सी के लिए घमासान मची हुई है, वहीं प्रयास सामाजिक संगठन के साथी निस्वार्थ भाव से सेवा के कार्यो को निरंतर अंजाम दे रहें हैं। -आज उसी क्रम में पुन: मंडलीय चिकित्सालय आजमगढ़ के लावारिस वार्ड में तमाम लावारिस असहाय निर्वस्त्र पड़े मरीजों की साफ सफाई करते हुए वस्त्र आदि पहनाया गया तथा सबके लिए बिस्किट पानी की व्यवस्था की गई। -संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि प्रयास के साथियों को ना तो कुर्सी चाहिए न ही उन्हें किसी पद प्रतिष्ठा का लोभ रहता, जो भी बन पड़ता है हम सेवा के कार्यो को ईमानदारी पूर्वक करते रहते हैं। आज इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र पाठक, राजीव कुमार शर्मा, धर्मेंद्र सैनी, किशन कुमार, सुनील यादव, शंभू दयाल सोनकर, रोहित जी भोला मेडिकल आदि लोग उपस्थित रहे*
Via
Azamgarh
Post a Comment