24 C
en

बलिया में मतदान केंद्रों का डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण, मतदान प्रभावित करने वालों पर कार्रवाई तय


 निकाय चुनाव के दूसरे चरण में बलिया में सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है ।दो नगरपालिका और 10 नगर पंचायतों में सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ मतदान केंद्रों पर दिखाई दे रही है। वही शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनपद के डीएम और एसपी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं ।बलिया के डीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि बलिया के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो चुका है साथ ही उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है ।वही बलिया के एसपी राजकरण नय्यर ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं ।इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है ।वही कहा कि चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment