24 C
en

संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटक युवक ने लगाई फांसी








पूनम के गर्भ में पल रहा था 5 महीने का बच्चा, दुनिया में आने से पहले छिन गया पिता का साया








 मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय थाना मोतीपुर के जालिमनगर पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम सभा खड़िया के समीप जंगल में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का फांसी के फंदे से लटकता शव मिला है । घटना थाना मोतीपुर  के पुलिस चौकी जालिमनगर अन्तर्गत ग्राम खड़िया के मजरा तौलापुरवा से जुड़ी है। मिली जानकारी के मुताबिक सरवन पुत्र रामदयाल निवासी अलीनगर बरदहा थाना खैरीघाट का रहने वाला था । उसका विवाह ग्रामसभा खड़िया निवासी मजरा तौलापुरवा मे पूनम पुत्री कंधई से 5 वर्ष पूर्व हुआ था । मृतक व्यक्ति के पत्नी पूनम के गर्भ में 5 माह के बच्चे का सृजन हो रहा था की अचानक उसके पिता का संदिग्ध परिस्थितियों में घर से एक किलोमीटर दूरी पर मोतीपुर जंगल के किनारे एक पेड़ के टहनी पर अपने अगोछा गले में लगा कर फांसी लगा लिया । जिसकी जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचित किया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है । इस संबंध में चौकी प्रभारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्राम खड़िया के मजरा तौलापुरवा निवासी कंधई के जवाई 31 वर्ष ने जंगल के अंदर फांसी लगा लिया । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा गया है । परिजन तथा उसकी पत्नी ने बताया कि हमारे पति का किसी के साथ कोई झगड़ा या रंजिश नहीं था । उनकी मानसिक संतुलन खराब होने के कारण उन्होंने ऐसा कृत्य किया । उसकी पत्नी का कहना है की बाहर पैसे कमाने के लिए गए थे पर उनके पास पैसे नहीं थे बाहर में उनकी काफी तबीयत खराब हो जाने के कारण उनको घर पर बुलाया गया था ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment