Mau
धू धू कर जली रोडवेज के एसी बस, मची अफरा तफरी
बुधवार को गोरखपुर से बनारस जाने वाली राप्ती नगर डिपो की रोडवेज बस में अचानक आग लग गयी जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गयी। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बस में सावर यात्रियों ने किसी प्रकार इमरजेंसी द्वार से कूद कर अपनी जान बचायी मगर यात्रियों के सभी सामान बस में ही जल कर राख़ हो गये। घटना गोरखपुर क्षेत्र बड़हलगंज के पटना चौराहा के पास की है।
बताया जा रहा है कि जनरथ एसी बस के केबिन में शार्ट सर्किट से आग लगी है। बस गोरखपुर से बनारस जा रही थी और बस में 40 से अधिक यात्री सावर थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
Via
Mau
Post a Comment