24 C
en

यहाँ निकाय चुनाव में कांटे की टक्कर, किसके हाथ लगेगी बाजी



मधुबन(मऊ) मऊ जनपद के नगर पंचायत मधुबन में 11 मई को होने वाले मतदान में वैसे तो अध्यक्ष पद के लिये कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं और हर उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहा है मगर मतदान के अंतिम समय तक मतदाताओं की खामोशी इन सभी प्रत्याशियों को अंदर से बेचैन किए हुए है। दलगत प्रत्याशियों के साथ-साथ कई निर्दल प्रत्याशी भी पूरे दमखम से मैदान में हैं। ऐसे में आगामी 13 मई को आने वाले चुनाव नतीजों में जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है, यह कहना काफी कठिन होता जा रहा है।


निर्दल बिगाड़ रहे गणित


अध्यक्ष पद के लिये यहाँ कांग्रेस छोड़ सभी प्रमुख राजनितिक दलों के प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा से शंकर मद्देशिया, बसपा से बृजेश जायसवाल, सपा से राम प्रवेश साहनी तो सुभासपा से प्रमोर कुमार मल्ल मैदान में हैं। वहीं निर्दल प्रत्याशी के रूप में आरती मल्ल पत्नी प्रशांत मल्ल, जयनाथ, बृजमोहन, जानकी, मनोज, शारदा, विनय एंव आरती पत्नी जयनाथ चुनाव मैदान में हैं। इनमें से कई पार्टी से टिकट न मिलने पर निर्दल प्रत्याशी के रूप चुनाव लड़ रहे हैं। राजनीती के जानकारों का मानना है कि यह निर्दल भले ही चुनाव जीतने में सफल न हो पाएं मगर दल के प्रत्याशियों का गुणा गणित जरूर बिगड़ने का काम कर रहे हैं।


4 प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला


वैसे तो यहाँ अध्यक्ष पद के लिये कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं मगर जनता से मिल रहे समर्थन के आधार पर राजनितिक पंडितों का मानना है कि यहाँ लड़ाई 4 प्रत्याशियों के बीच ही रहने वाली है। एक तरफ जहाँ भाजपा, बसपा एंव सुभासपा प्रत्याशी मुख्य मुकाबला में दिख रहे हैं तो वहीं निर्दल प्रत्याशी के रूप में आरती मल्ल पत्नी प्रशांत मल्ल इन तीनों को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस नगर पंचायत में इस बार लड़ाई कांटे की रहने वाली है। जीत हार का मार्जिन भी काफी कम रहने वाला है।


पिछली बार जीता था निर्दल


2018 में हुए निकाय चुनाव में सभी प्रमुख राजनितिक दलों के प्रत्याशी मैदान में थे मगर बाजी निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े माधुरी मद्देशिया के हाथ लगी थी। जीत हार का मार्जिन भी 2 हजार वोटों से अधिक का रहा था। मगर इस बार ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा।एकतरफा मुकाबला बिल्कुल नहीं। मुकाबला काफी संघर्ष भरा रहने वाला है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि जनता किसे अपना अगला अध्यक्ष चुनती है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment