24 C
en

भाजपा मुसलमानों की हितेषी- दानिश आजाद


राजीव शर्मा 

मुहम्मदाबाद गोहना मऊ तहसील क्षेत्र के अतरारी गांव स्थित केयर्स फील्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन को उत्तर प्रदेश सरकार के हज एवं वक्फबोर्ड कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने फीता काटकर दिन में लगभग 2 बजे किया। इस बीच हॉस्पिटल के प्रबंधन ने उन्हें अंग वस्त्र एवं ट्रॉफी देकर जबरदस्त स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा को मुसलमानों का सच्चा हितैषी होना बताया।

बुनकर बाहुल्य क्षेत्र अतरारी व खैराबाद गांव में पहली बार पहुंचे दानिश आजाद मंत्री को समर्थकों ने हाथों हाथ लिया और उनका पुरजोर तरीके से  स्वागत किया। अपनों के बीच पाकर मंत्री काफी प्रसन्न नजर आए। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां सिर्फ मुसलमानों का वोट लेकर छलने का काम किया है और भाजपा से दूरी बनाने के लिए तरह-तरह के भ्रामक प्रचार कर रही है जबकि सत्यता है कि भाजपा मुसलमानों की सच्ची हितैषी है। अभी हाल ही में बुनकरों के पावर लूम बिजली की समस्या को सरकार ने फ्लैट रेट में बिजली देने का आदेश जारी किया है। जिससे कि बुनकरों के रोजी-रोटी में किसी तरह का व्यवधान न उत्पन्न होने पाए। सरकार मुसलमानों के हित के लिए सदैव तत्पर है। सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं में किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। केंद्र एवं राज्य की जो भी योजनाएं हैं पात्र लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। सरकार की लोकप्रियता से विरोधी पार्टियां बौखलाई हुई हैं और अनाप-शनाप बयान देकर भाजपा से दूरी बनाने का काम कर रही हैं। अब मुसलमान जागरूक हो चुका है। सही गलत की परख हो चुकी है। अब किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि   ब्लाक प्रमुख रानू सिंह ने कहा कि हॉस्पिटल के खुलने से आसपास गांव की गरीब जनता को इसका भरपूर लाभ मिलेगा जिससे कि लोगों को आजमगढ़ मऊ इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इमरजेंसी सेवा में मरीज का उपचार हो जाएगा। हॉस्पिटल के प्रबंधक का सराहनीय कार्य है। हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर हिफजुर्रहमान उर्फ बाबू ने कार्यक्रम में आए हुए अपने अतिथियों का स्वागत करते हुए दिल की गहराइयों से आभार जताया। इस अवसर पर डॉ अजीजुल गफ्फार उर्फ मुन्ना डॉक्टर अब्दुल्ला ग्राम प्रधान इबरार अहमद  इरशाद अहमद  नईमुलहक उर्फ दोस भाई पूर्व प्रधान सगीर अहमद जियाउद्दीन बीडीसी खैराबाद चौकी प्रभारी बलराम प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment