24 C
en

बहन की डोली से पहले ही उठ गई भाई की अर्थी बहन का तिलक ले जाने के लिए आ रहे भाई की बरेली में हुई सड़क दुर्घटना में मौत






बहन का तिलक ले जाने के लिए आ रहे भाई की बरेली में हुई सड़क दुर्घटना में मौत






भाई की मौत पर बहन की शादी हुई स्थगित 







बहराइच जिले के ककरहा गांव निवासी एक युवक की बरेली में सड़क हादसे में मौत हो गई। तिलक के दिन भाई की मौत पर बहन की शादी रोक दी गई है। परिवार में खुशियों की जगह मातम छा गया है। कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम ककरहा निवासी पंकज कुमार पाल (24) पुत्र मुंशीलाल फरीदाबाद में एक कंपनी में काम करते थे। पंकज की बहन फूलवती का विवाह सुजौली गांव निवासी अजय कुमार पुत्र खुशीराम के साथ तय था। फूलवती का तिलक समारोह मंगलवार को था । जबकि बारात बुधवार को आ रही थी । बहन की शादी में शामिल होने के लिए पंकज फरीदाबाद से बरेली होते हुए अपने गांव आ रहा था। मंगलवार को बरेली में सड़क हादसे में पंकज की मौत हो गई। इसकी सूचना गांव पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। किसी तरह तिलक समारोह तो निपट गया, लेकिन विवाह कार्यक्रम रोक दिया गया। मृतक पंकज के पिता मुंशीलाल ने रोते हुए बताया कि अब शादी रोक दी गई है। किसी दूसरी


तिथि में पुनः शादी करने का कार्य किया जाएगा।




बहन के शादी से पहले उठी भाई की अर्थी 




मृतक पंकज कुमार बहन की शादी में शामिल होने के लिए हंसी-खुशी फरीदाबाद से रवाना हुआ। वाह विवाह में बहन को मनपसंद कपड़े और जेवरात देने के लिए भी लेकर आ रहा था। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था बहन की शादी से पहले ही भाई की अर्थी उठ गई।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment