24 C
en

राघवेन्द्र शुक्ल बने पाऊं के उचित दर विक्रेता


 कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: सोमवार को विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत पाऊं में सस्ते गल्ले की दुकान के उचित दर विक्रेता का चयन

नोडल अधिकारी एडीओ पंचायत सुभाष चन्द व सहायक विकास अधिकारी सहकारिता मनोज चतुर्वेदी के नेतृत्व में हुई। बैठक में उचित दर विक्रेता के रूप में राघवेंद्र शुक्ल का चयन कर प्रस्ताव जिला मुख्यालय पर भेज दिया गया।

 बैठक में ग्राम विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने कोटा चयन हेतु उपस्थित जनसमूह से नाम मांगा। जिसमें हरिओम त्रिपाठी, प्रतिभा गुप्ता और राघवेंद्र शुक्ला ने दावेदारी पेश की। हरिओम त्रिपाठी व प्रतिभा गुप्ता के नाम पर किसी ने समर्थन नहीं किया। वहीं राघवेंद्र शुक्ला के नाम पर उपस्थित जनसमुदाय ने करतल ध्वनि के साथ हाथ उठाकर सहमति जताई। 

ग्राम विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत पाऊं के उचित दर विक्रेता के रूप में राघवेंद्र शुक्ला के नाम के प्रस्ताव को उपस्थित लोगों को पढ़कर सुनाया जिसका उपस्थित लोगों ने स्वागत किया।

ग्राम पंचायत पाऊं में पत्नी रुक्मिणी के ग्राम प्रधान निर्वाचित होने के बाद उचित दर विक्रेता व्यंकटेश गुप्ता ने त्यागपत्र दे दिया था। जिससे काफी दिनों से कोटा दूसरे गांव में अटैच हो गया था। कोटे की दुकान दूसरे गांव में दूर होने के कारण लोगों को सामान लेने में काफी कठिनाई हो रही थी और गांव के लोग लगातार कोटे के चयन की मांग उठा रहे थे।


इस सम्बन्ध में एडीओ पंचायत सुभाष चंद ने बताया कि ग्राम पंचायत पाऊं के कोटा चयन हेतु राघवेन्द्र शुक्ल के नाम पर लोगों ने समर्थन किया है। इस आशय का प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया गया है।

बैठक में मुख्य रूप से अभिषेक पांडे, अरुण दूबे, अविनाश गुप्ता, जनार्दन तिवारी, पवन दूबे, ऋषभ दूबे, हजारीलाल भारती, पुनीत शुक्ला, भोला शुक्ला, मीस चंद, आलोक श्रीवास्तव, अंबिका दूबे सहित ग्राम पाऊं, उमरी और धनौवा के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

चित्र परिचय -

1 - पाऊं में उचित दर विक्रेता का चुनाव करते एडीओ पंचायत सुभाष चन्द्र व अन्य अधिकारी

2 - उपस्थित जनसमूह

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment