दूसरों की प्यास बुझाना सबसे पुनीत कार्य- डा. वर्मा
चित्रांश क्लब ने गांधीनगर में लगवाया निःशुल्क प्याऊ
शहरी क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था अपर्याप्त, आगे आयें संस्थायें- डा. प्रजापति
बस्ती, 24 मई। भीषण गर्मी को देखते हुये चित्रांश क्लब की ओर से गांधीनगर पुलिस चौकी के बगल में स्थापित निःशुल्क प्याऊ का शहर कोतवाल शशांक शेखर राय एवं प्रख्यात चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। शहर कोतवाल ने कहा कि हर कोई पानी की बोतलें खरीदकर अपनी प्यास नही बुझा सकता। ऐसे में चित्रांश क्लब की ओर से दूसरों की प्यास बुझाने के लिये निःशुल्क पेयजल उपलब्ध कराया जाना सराहनीय है।
क्लब के अध्यक्ष डा. कृष्णकुमार प्रजापति ने कहा कि समाज के सक्षम व्यक्तियों व संस्थाओं को इस दिशा में आगे आना चाहिये। डा. वी.के. वर्मा ने कहा दूसरों की प्यास बुझाना सबसे पुनीत कार्य है। सामूहिक प्रयासों से बेहतर परिणाम आते हैं। किसी एक व्यक्ति या संस्था के प्रयास सीमित क्षेत्र व सीमित अवधि के लिये हो सकते हैं लेकिन मिलेजुले प्रयासों से इसे व्यापकता प्रदान की जा सकती है। इस अवसर पर क्लब के संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, संरक्षक दिनेश श्रीवास्तव, शेषनरायन गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, निशान्त पाण्डेय, अजीत यादव, गोपेश्वर त्रिपाठी, अमित गौड़, सूरज, अभिषेक गुप्ता, दीपू श्रीवास्तव, जी रहमान, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, रणदीप माथुर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment