24 C
en

दर्जनों सांपों वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय, जानिये क्या है वायरल वीडियो की हकीकत Viral video of dozens of snakes became the subject of discussion, know what is the reality of viral video


 डेस्क:एक साथ दर्जनों सांपों वायरल वीडियो  बना चर्चा का विषय, जानिये क्या है वायरल वीडियो की हकीकत, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे एक साथ दर्जनभर खतरनाक सांप एक पेड़ पर चहल कदमी करते दिखाई दे रहे हैं। जो की इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है, वही जब आज हमारी टीम ने इस वायरल वीडियो के पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो बस्ती जिले के अजगैवा जंगल का है। 

Vedio Link

https://fb.watch/kKsGEi8_sU/?mibextid=Nif5oz

वीडियो के बारे में और जानकारी दी गई तो पता चला कि बस्ती जिले के रहने वाले सर्पमित्र घनश्याम बाबा द्वारा इन सांपों को जंगल में छोड़ा गया था सांपों को छोड़ने के दौरान यह वीडियो बनाया गया था जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जब हमने इस बारे में सर्पमित्र घनश्याम बाबा से बात की तो उन्होंने बताया कि वह लगातार सांपों के संरक्षण का काम कर रहे हैं। सांपों को पकड़ कर वह जंगलों में छोड़ देते हैं यह वीडियो भी उन्हीं के द्वारा बनाया गया था जब वह पकड़े गए सापों को जंगल में छोड़ने गए थे, बातचीत के दौरान उनके सहयोगी अजय ने बताया की वह लगातार सांपो के संरक्षण में सहयोग कर रहे हैं। पिछले कई वर्षों में उनके द्वारा हजारों सांपों को पकड़कर सुरक्षित छोड़ा गया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment