24 C
en

जयमाला पर दुल्हन ने रख दी ऐसी शर्त, थर-थर कांपने लगे दूल्हे राजा


 डेस्क: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां पर जयमाल के लिए स्टेज पर पहुंचे दुल्हन ने दूल्हे के सामने अजब गजब की डिमांड रख दी , डिमांड किसी को प्यार करने में देने की नहीं बल्कि दो का पहाड़ा सुनाने की थी। फिर क्या था पूरे मंडप में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि आखिर दुल्हन ने दो का पहाड़ा सुनाने की डिमांड क्यों रखी, दरअसल दुल्हन को शक था कि उसका होने वाला पति बिल्कुल पढ़ा लिखा नहीं है। उसके घर वालों ने इस बात को छुपा कर शादी तय कर ली दुल्हन की इस शर्त पर अनपढ़ दूल्हा बगले झांकने लगा, 2 का पहाड़ा ना सुना पाने के कारण दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद बारात को बिना शादी किए वापस लौटने पड़ी।  दुल्हन का साफ कहना था कि वह किसी ऐसे व्यक्ति से शादी नहीं कर सकती जो बिल्कुल पढ़ा लिखा न हो। हालांकि दुल्हन के परिवार और दोस्तों ने उसे समझाने बुझाने की काफी कोशिश की कि वह शादी के लिए तैयार हो जाए लेकिन दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई। उसका साफ कहना था कि वह किसी अशिक्षित के साथ अपना जीवन नहीं गुजार सकती। दुल्हन का यह भी कहना था कि दूल्हे के परिवार वालों ने उसकी शिक्षा के बारे में अंधेरे में रखा था।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/