24 C
en

चैलेंजर कप क्रिकेट टूर्नामेंट: क्रिकेट एक्सीलेंस रोहिणी ने जीता ख़िताब


 नई दिल्ली। चैलेंजर कप  क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए आज क्रिकेट एक्सीलेंस रोहिणी   ने फ़ाइनल में   DAV रोहिणी अकैडमी  को 119 रन  से शिकस्त दी।  पहले खेलते हुए  क्रिकेट एक्सीलेंस रोहिणी ने 35  ओवर में 3 विकेट के नुक़सान पर 342 रन बनाये। जवाब में  DAV रोहिणी अकैडमी की टीम  यह लक्ष्य  का पीछा नहीं कर पाई 35 ओवर में 9 विकेट खो कर  223 रन ही बना पाई । मैच में बतोर मुख्य अथिथि श्रीमती राजवीर  कौर (प्रिंसिपल डीएवी स्कूल) ,संजीव शर्मा (एचओडी)  ,जितेंदर सर ,अशोक शर्मा,चेतन शर्मा,राजेंदर शर्मा,विवेक सागर,मनीष कपूर,रवि धैया जी,ग़ेज सिंह (एसएचओ),केशव शर्मा ( मैक्स लाइफ इन्शुरन्स) रविकांत भट्ट,इंदीवर सिंह,जनक राज (दिल्ली पुलिस),संजीव टंडन prashant Sharma (कोच) ने, सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए ।   आज के खेल के  मैच के मूल्यवान खिलाड़ी यशवर्धन राठौड़,मैच का पैराफैक्ट कैच,दयांश जैन,मैच का निष्पक्ष खेल शिवेश कपूर,मैच के सुपर स्ट्राइकर,चिराग कुमार रहे।। टूर्नामेंट के बेहतरीन बलेबाज लक्ष्य भारद्वाज , सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शिवांश कनोडिया , टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार नातिक धनकर को मिला ।  आयोजक प्रशांत शर्मा  ने सभी का शुक्रिया किया । टूर्नामेंट का सफल आयोजन करने वाले सभी मेम्बर को  ओर  टीम को जीत की बधाई दी।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment