24 C
en

प्यार के लिए रुबीना से रूबी बनी प्रेमिका, मजहब की दीवार तोड़ युवती ने रचाई शादी

 प्यार के लिए रुबीना से रूबी बनी प्रेमिका, मजहब की दीवार तोड़ युवती ने रचाई शादी





बहराइच



 कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी एक युवती ने अपने प्रेमी को पाने के लिए मजहब के दीवार तोड़ दी। उसने धर्म परिवर्तन करते हुए रुबीना बेगम से अपना नाम रूबी अवस्थी रख लिया। इसके बाद अपने प्रेमी से शादी कर ली। प्रेमिका द्वारा उठाए गए इस एमबी कदम से जिले में चर्चा का माहौल बना हुआ है। विवाह के बाद प्रेमिका अपने प्रेमी से घर चली गई है।


कोतवाली देहात अंतर्गत शिवपुरा गांव निवासी रुबीना बेगम (18) का प्रेम प्रसंग गांव निवासी शेष कुमार अवस्थी से चल रहा था। दो सप्ताह पूर्व रुबीना अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पिता ने अपहरण का मुकदमा प्रेमी के विरुद्ध कोतवाली में दर्ज करवा दिया। इस दौरान प्रेमी और प्रेमिका मुंबई पहुंच गए। पुलिस ने दो समुदाय का मामला देख प्रेमी और प्रेमिका को मुंबई से बरामद कर लिया।


rf


 इसके बाद सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर रुबीना ने वकील दिनेश सिंह जायसवाल के द्वारा धर्म परिवर्तन कर नाम रूबी अवस्थी रखने और प्रेमी से शादी करने की बात कही। युवती ने अपने घर जाने से इंकार कर दिया। जिस पर कोर्ट ने सारे दस्तावेज देखने के बाद रुबीना उर्फ रूबी को स्वतंत्र रहने का आदेश दिया। 


अधिवक्ता दिनेश सिंह जायसवाल ने बताया कि कोर्ट के फैसले से दोनों खुश हैं। साथ ही परिवार अब हंसी खुशी रह रहे हैं। कोतवाली में दर्ज मुकदमा भी इसी आधार पर फाइनल हो जायेगा। कोर्ट के आदेश के बाद विवेचक अनुराग प्रताप सिंह ने रुबीना उर्फ रूबी के लड़के पक्ष को सौंप दिया

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/