24 C
en

शहर कोतवाली पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, लूट के 1 लाख 46 हजार बरामद

 रिर्पोट-शैलेन्द्र शर्मा






एंकर- आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली पुलिस से हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, लूट के 1 लाख 46 हजार रूपये व असलहा बरामद। बतादे कि बीते 3 जुलाई को वी.मार्ट रोडवेज के पास हुई 7.11 लाख रुपये के लूट की घटना में संलिप्त 02 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के 1.46 लाख रूपये, 02 देशी तमंचा, 2 खोखा कारतूस व 3 जिन्दा कारतूस व दो मोबाईल को बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 3 जुलाई को रेेडियंेट कैश मैनेजमेंट सर्विस के कर्मचारी से बदमाशो ने असलहे के बल पर वी मार्ट के पास 7.11 हजारू रूपये लूट कर फरार हो गये। दिन-दहाड़े हुई इस लूट की घटना पुलिस ने लिए चुनौती बनी थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की घटना में शामिल दो बदमाश मोजरापुर की तरफ जाने वाले है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की रात साढ़े बजे के करीब दो लोग बाइक से आते दिखे, पुलिस ने जब रूकने का ईशारा किये तो बदमाश बाइक मोड़कर भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिये। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनो बदमाश घायल हो गये। बदमाशो की पहचान सरायमीर थाना क्षेत्र के शेेंरवा गांव निवासी पुणेन्द्र प्रखर व दीदारगंज थाना क्षेत्र के डिगिया गांव निवासी राकेश राम के रूप में हुई। पुलिस ने इनके पास से दो असलहा, कारतूस, लूट के 1 लाख 46 हजार रूपये व दो मोबाइल को बरामद किया है। बतादे कि गुरूवार को इसी लूट के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के साथ ही उसके साथी को गिरफ्तार किया था। इस लूट की घटना में कुल आठ बदमाशो की पहचान हुई है जिसमें अबतक चार की गिरफ्तारी हो चुकी है। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment