24 C
en

बलिया: जानिए कब और क्यों कहा जाएगा बलिया को श्रापित, नपा चेयरमैन का बड़ा बयान


बलिया नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित ट्रिपल इंजन की सरकार में शामिल सन्त कुमार मिठाई लाल ने बड़ा बयान देते हुए हर किसी को हैरान कर दिया है। एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि समझ लीजिए कही न कही अभिशापित है बलिया। दरअसल नपा चेयरमैन सन्त कुमार मिठाई लाल, बलिया के चंद्रशेखर उद्यान पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। चेयरमैन साहब ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन को याद कर बलिया नगर का विकास करने का दावा किया कहा प्रधानमंत्री का कुर्सी छोड़ने के बाद मैं उनसे मिलने गया था कहा जो भी स्व चन्द्रशेखर जी का सपना अधूरा छोड़ा होगा मैं अपने पांच साल के कार्यकाल में शपथ के साथ पूरा करूँगा। दावा किया कि अपने पांच साल के कार्यकाल में शपथ के साथ कह रहा हूँ कि जो स्मार्ट सिटी का सपना है उसमे 80 परसेंट ऐचिव होगा ये शपथ के साथ कह रहा हूँ। कहा उनका सपना मुझे याद है मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री के काल मे मिला हूँ। प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद भी उनसे मिला था। एक ऐसा व्यक्तित्व जो एक बार मे सत्ता को ठुकरा दिए। उनके सपनों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। अगर ये विकास हमसे न हो पायेगा तो निश्चित ये जान लीजिए कि कही न कही श्रापित है बलिया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment