बहराइच
वन महोत्सव कार्यक्रम में बलहा विधायक ने फलदार वृक्षों का किया रोपण
वन महोत्सव कार्यक्रम में बलहा विधायक ने फलदार वृक्षों का किया रोपण
नानपारा बहराइच
उत्तर प्रदेश वन विभाग की तरफ से वन महोत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है यह कार्यक्रम 1 जुलाई से 7 जुलाई तक प्रस्तावित है इसी वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दिन शनिवार को बलहा विधायक सरोज सोनकर के आवास पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि बल्हा विधायक सरोज सोनकर द्वारा आवास पर आम ,अमरूद, इमली ,कटहल, आंवला प्रजाति के दो दो पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम में चकिया वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के साथ वन रेंज स्टाफ उपस्थित रहा।
Via
बहराइच
Post a Comment