बिछिया से हरिद्वार होते हुए देहरादून जाने वाली बस का हुआ शुभारंभ
बिछिया से हरिद्वार होते हुए देहरादून जाने वाली बस का हुआ शुभारंभ
समाजसेवी जंग हिंदुस्तानी ने फीता काटकर किया बस का शुभारंभ
दिनांक 8 जुलाई 2023 को सुबह 10 बजे बिछिया बाजार में बिछिया देहरादून रोडवेज बस सेवा का फीता काट कर भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने बताया कि बिछिया देहरादून बस सेवा के प्रारंभ हो जाने से मित्र राष्ट्र नेपाल के बांके, बर्दिया और कैलाली जिले के हजारों लोगों को भारत के विभिन्न शहरों में जाने के लिए जहां एक और आसानी होगी वही बहराइच और लखीमपुर खीरी के यात्रियों को शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर के रास्ते हरिद्वार होकर देहरादून तक पहुंचने में काफी मदद मिलेगी।
समाजसेवी सरोज गुप्ता ने बताया कि बिछिया से यह बस दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगी और अगली सुबह 6 देहरादून के आईएसबीटी बस अड्डे पर पहुंच जाएगी। इसी तरह देहरादून से दोपहर 11:30 बस छूटेगी और हरिद्वार बरेली शाहजहांपुर के रास्ते अगली सुबह 6 बजे बिछिया पहुंचेगी। समाजसेवी समीउददीन खान ने बताया कि स्थानीय जनता की मांग पर गोला डिपो की ओर से 1 जोड़ी नई बसें बिछिया देहरादून मार्ग के लिए दी गई हैं और सेवा का विस्तार देहरादून तक किया गया है,इसके लिए क्षेत्र की जनता उनकी आभारी है। बिछिया से देहरादून तक का किराया ₹875 रखा गया है। शुभारंभ के इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सीएम योगी जिंदाबाद, परिवहन मंत्री जिंदाबाद तथा गोला डिपो जिंदाबाद के नारे लगाए और रोडवेज बस के ड्राइवर कंडक्टर को मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मोहम्मद जमील अंसारी, मोहम्मद सगीर अमिताभ गुप्ता, सोनू सलमानी, शमीम अहमद, धर्मेन्द्र गुप्ता,जय प्रकाश गुप्ता,अकील अहमद,साहिल खान आदि मौजूद रहे।
Post a Comment