Ballia News: क्राइम की तीन बड़ी खबरें
क्राइम की तीन खबरों पर डालते है एक नज़र, पहली ख़बर बलिया के नरही थाने की पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है पुलिस के मुताबिक तस्कर मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी कर रहे थे जिन्हें मुखबिर की सूचना पर पलिया खास गेट से पहले गिरफ्तार कर लिया गया। मोटरसाइकिल सहित शराब की कुल कीमत लगभग ₹200000 बताई जा रही है। चारो अभियुक्तों को चालान न्यायालय कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
प्राथमिक विद्यालय मैरीटार में हुई चोरी की घटना का अनावरण करते हुए बांसडीह पुलिस ने दो चोरो को गिरफ़्तार कर चोरी का सामना बरामद कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर अमित राजभर और श्याम सुंदर को उनके घर से गिरफ्तार कर निशान देही पर सामान बरामद कर लिया दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
तीसरी ख़बर, पकड़ी थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ लल्लू राजभर को पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुर चट्टी के पास टंडवा जाने वाले मुख्य मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया।
Post a Comment