24 C
en

बाढ़ ने मचाया तांडव,किसानों की तबाह हुई फसलें

 बाढ़ ने मचाया तांडव,किसानों की तबाह हुई फसलें




कम हुआ पानी का जलस्तर तो फसलों की बर्बादी देख रो पड़े किसान



 मोतीपुर तहसील क्षेत्र में भी बाढ़ का पानी भरने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मोतीपुर तहसील क्षेत्र के ,बड़खड़िया,ठेकेदार पुरवा, बाबा कुट्टी, चमारन पुरवा ,सुजौली,जंगल गुलरिहा, चहलवा के किसानों का कहना है कि सारी फसलें नष्ट हो गई हैं

किसानों के मुताबिक पिछले बार्बी बाढ़ का सर्वे किया गया था लेकिन उचित मदद नहीं मिल पाई थी

 नायब तहसीलदार अर्सलान रशीद ने बताया कि बाढ़ के पानी से फसलों को नुकसान अभी तक नहीं हुआ है। लेखपाल सर्वे का कार्य कर रहे हैं। यदि फसलों को नुकसान हुआ होगा, तो उसे सहायता दिलवाया जाएगा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment