Bahraich
Bahraich news: स्नान करते समय नदी में डूबा युवक, एनडीआरएफ कर रही तलाश
Bahraich news: स्नान करते समय नदी में डूबा युवक, एनडीआरएफ कर रही तलाश
बहराइच
सरयू नदी में एक युवक रविवार शाम को स्नान करते डूब गया। काफी प्रयास के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका है।
बौंडी थाना क्षेत्र के ऊंचगांव निवासी आदेश पुत्र अनूप सिंह हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम बैंकुठा में बह रही सरयू की छोटी धारा में रविवार को स्नान कर रहा था। स्नान करते समय युवक का पैर फिसल गया हुआ बीच धारा में चला गया। सूचना पर पहुंची हरदी पुलिस ने गोताखोरों व एनडीआरएफ टीम के साझा प्रयास से खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी डूबे युवक का पता नहीं चल सका है। एनडीआरएफ टीम द्वारा युवक की तलाश की जा रही है। नदी के तट पर परिवार के लोग रो रहे हैं। ग्रामीणों की भीड़ लगी है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि युवक का शव बरामद नहीं हुआ है, तलाश चल रही है
Via
Bahraich


Post a Comment