Bahraich news : हवन-पूजन एवं लड्डू बांटकर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
Bahraich news : हवन-पूजन एवं लड्डू बांटकर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
पयागपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रनियापुर गोबरही स्थित रगघुबाबा देव स्थान पर क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ब्लाक प्रमुख विशेश्वरगंज प्रतिनिधि राकेश पांडे विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी एवं मंडल अध्यक्ष राजकुमार शुक्ला सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर हवन पूजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की।आपको बताते चलें की आज 17 सितंबर 1950 को पैदा हुए पीएम नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिवस है।जिसके उपलक्ष में आज रानियांपुर गोबरही में क्षेत्रीय विधायक एवं ब्लाक प्रमुख विशेश्वरगंज राकेश पाण्डेय ने आयोजित कार्यक्रम में अपने समर्थकों के साथ हवन पूजन कर मिष्ठान वितरण कर लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया।
वहीं कार्यक्रम में बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि सन् 2014 को भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद 2019 में एक बार फिर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा समय में विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक है।जिन्होंने सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के रास्ते पर चलते हुए बिना भेदभाव के क्षेत्र एवं देश का संपूर्ण विकास करने का काम किया है।क्षेत्र में बिजली के क्षेत्र में तीन नए उपकेंद्र जल्द ही बनाए जायेंगे जिससे क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा वहीं सरकार की अन्य उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि चाहे वह सड़क का काम हो पुल का काम हो बिजली का काम हो सभी क्षेत्रों में सरकार व्यापक सुधार कर रही है।कार्यक्रम का संचालन आनंद पाण्डेय एवं राजकुमार शुक्ला ने किया।कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रधान प्रतिनिधि रानियांपुर अजय गुप्ता रग्घू बाबा सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोली दुबे दद्दन तिवारी जीतबहादुर सिंह महेश तिवारी संतोष तिवारी अंकित शुक्ला संचित अभय तिवारी चंद्रदेव त्रिपाठी मनोज पांडेय ओमप्रकाश मिश्रा बुंदेल सिंह अवधेश पाठक राहुल मिश्रा बच्चराज शालिक मौर्य पुत्तन कश्यप रघुनाथ गुप्ता लयकराम तिवारी जनार्दन शुक्ला अभिषेक दुबे बृजेश कुमार मिश्रा सोनू शुक्ला रामसुभाष दिनेश तिवारी,पंचायत सचिव महेश प्रताप सिंह
सफाई कर्मचारी रामबहादुर गुप्ता, मिठ्ठू लाल सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


Post a Comment