Bahraich news : बहराइच पहुंचे अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद
अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद.
पीएम के जन्मदिन पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत.
बहराइच
रविवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद जनपद पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में भाजपा कार्यालय में शिरकत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी गए।
मीडिया से मुखातीफ होने दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मुस्लिम समाज की शिक्षा और उनके रोजगार के लिए पूरी तत्परता सरकार कर रही है। उन्होंने कहा की पिछड़े मुस्लिम समाज के लिए मदरसा सीखा जरूरी है जिसके लिए भी लगातार योगी सरकार कदम उठा रही हैं। इनको कहा की पूरे प्रदेश में मदरसे की समीक्षा चल रही समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद जो भी मदरसे के लिए सकारात्मक कदम उठाना है वह उठाया जाएगा. उन्होंने बेहतर सिखा मुहैया कराई जाएगी.



Post a Comment