24 C
en

Ballia Big ब्रेकिंग: दिनदहाड़े चाकू से युवक की हत्या, पुलिस के छूटे पसीने



बलिया: चाकू से युवक की दिनदहाड़े हत्या कर देने का बड़ा मामला आया है गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर गांव की दलित बस्ती में चाकू से गोदकर संदीप राम उर्फ लड्डू (32) पुत्र स्व. वीर बहादुर की बदमाशों ने हत्या कर दी। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कम्प मच गया। वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मौके पर मौजूद एसपी के सामने जम कर हंगामा काटा। वारदात की सूचना मिलते ही एसपी एस. आनन्द, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझाया और जाम को खत्म कराया। मृतक के पिता स्व. वीर बहादुर चिलकहर गाँव के पूर्व प्रधान थे। घटना में विकास पुत्र राजेंद्र गंभीर रूप से घायल है। वही एसपी ने कहा कि पुरानी रंजिश के तहत दो पक्षों में विवाद की बात सामने आई है। परिजनों से तहरीर मिल गया है जल्द ही आरोपी हत्यारो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment