Ballia Newa: सतीश चंद्र महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रिंसिपल का घेराव
बलिया सतीश चंद्र महाविद्यालय में छात्र नेता अमन तिवारी के नेतृत्व में छात्र संघ चुनाव बहाल के संदर्भ में बैठक संपन्न हुई! उसके अपरांत छात्र नेताओं ने कालेज प्राचार्य का घेराव कर छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की! छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र संघ कॉलेज प्रशासन का एक मजबूत स्तंभ है बाहरी राजनीतिक कारणों से इसे अगर कमजोर करने का प्रयास किया जाएगा तो छात्र संघ परिवार इससे सहन नहीं कर सकता प्राचार्य ने इस विषय को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन को पत्र लिखते हुए चुनाव कराने की अनुमति मांगी छात्र नेताओं ने इसके अपरांत कहा कि अगर एक सप्ताह में चुनाव की तिथि तय नहीं होती है तो संपूर्ण छात्र संघ परिवार एक वृहद एवं चरणवध आंदोलन करने पर वाद्य होगा! जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन एवं जिला प्रशासन की होगी! इस मौके पर मुख्य रूप से हरिराम यादव नंदकिशोर यादव नीरज सिंह राहुल यादव अजय कुमार गुप्ता रतन पांडे आदित्य तिवारी पंकज सिंह गोपाल पांडे अवनीश सिंह अंकित पांडे आनंद सिंह चंद्रवंशी आर्यन पांडे राकेश मोहन शिवांश तिवारी पवन पांडे वेद तिवारी विशाल ओझा अर्जुन दुबे विश्वजीत ठाकुर आदि सैकड़ो छात्र नेताओं की सहभागिता रही।
Post a Comment