Ballia News: बस मालिकों द्वारा अराजक तत्वों के साथ मिलकर लूटपाट करने का मामला
मामला बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी का है। जहां पीड़ित अशोक की गुमटी में दुकान लगाकर टॉफी बिस्किट पानी कोल्ड्रिंक नमकीन बेचने का व्यवसाय करते हैं। पीड़िता अशोक ने बताया कि मेरा नगर पालिका से व्यवसाय करने हेतु लाइसेंस भी बना हुआ है। अपनी छोटी सी गुमटी में दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वही पीड़ित अशोक ने बताया कि बस स्टैंड पर रहने वाले कुछ नाजायज लोग गोल कायम करके अपनी दबंगई के बल पर मेरी दुकान को गिरा दिया एवं गाली गलौज करने लगे मेरे मना करने पर मारपीट को उतारू हो गए इसी बीच मेरे दुकान में रखे सामानों का लूट-पाट शुरू कर दिए जिसमें मेरे दुकान में रखा नगदी ₹15000 जिसमें मैंने पूर्वांचल बैंक बलिया से ₹8000 निकला था एवं चार-पांच दिन का बिक्री का पैसा था जो दुकान में ही मौजूद था जिसे अराजक तत्वों ने मिलकर सामान के साथ पैसा भी लूट लिया। पीड़ित अशोक ने बताया कि मैं गरीब हूं एक छोटी सी दुकान से अपना परिवार चलता हूं। मेरी दुकान टूट जाने से भुखमरी के कगार पर आ गया हूं। पीड़ित अशोक ने बताया कि मेरे मामले में कोतवाली पुलिस के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। जिसके बाद आज मैंने एसपी सहित जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाने आया हूं।
Post a Comment