24 C
en

Ballia News: जीवनदायिनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत है वृक्ष -रौशन


बीकेटी विधानसभा मे कांग्रेस नेता ने किया वृक्षारोपण
लखनऊ !! लखनऊ जनपद के बीकेटी विधानसभा के अमराई गाँव मे वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर अतिथि कांग्रेस नेता रौशन सिंह चंदन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत ही जरूरी है। जीवनदायनी आक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष है, इसकी आवश्यकता सभी को समझनी होगी। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरूरत है।
     श्री चन्दन ने सम्बोधन में कहा कि जिस प्रकार प्रकृति के साथ छेड़खानी करते हुए वृक्षों केे काट कर जंगल समाप्त किए जा रहे हैं, उसे गंभीरता से लेना होगा।जीवन में वृक्ष अनमोल है। कोरोना काल में आक्सीजन की कमी के दौरान वृक्षों ने अपने वजूद का अहसास कराया है।हम व्यक्ति के रूप में भी एक पौधा लगा सकते हैं और उसके बढ़ने तक उसकी देखभाल कर सकते हैं। ऑक्सीजन के स्तर में सुधार के लिए पर्यावरण के प्रति यह हमारा अपना योगदान होगा।
इस मौके पर कांग्रेस नेता रौशन सिंह चंदन ने आम का पौधा का रोपण किया।
इस दौरान प्रेम गुप्ता, अमित गुप्ता, अंकित गुप्ता, अखंड सिंह, सुभम, हक़ीक़उद्दीन, इकरार, कमलेश यादव आदि लोग मौजूद रहें।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment