24 C
en

प्रशासन का पुतला दहन कर दिखाया आक्रोश, जानिए इनकी मांग


बलिया में छात्रसंघ चुनाव बहाली के संदर्भ में उग्र छात्र नेताओं ने जनपद के समस्त महाविद्यालय पर जिला प्रशासन का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया । इस आन्दोल का नेतृत्व कर रहे छात्रनेता अमन तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन छात्रसंघ चुनाव को पुनः टालने का प्रयास कर रही है परंतु वो इस बागी बलिया की मिट्टी को नही जान पा रही , अगर छात्रसंघ चुनाव की तिथि शीघ्र नही घोषित किया जाएगा तो यह आन्दोलन अगली कड़ी में हजारों की संख्या में कलेक्टरेट का घेराव कर प्रदर्शन करेगी । जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी । छात्रनेता प्रवीण सिंह विक्की ने कहा कि जब इस देश मे पंचायत से लोकसभा तक के चुनाव अपने निर्धारित समय पर हो रहे है तो फिर छात्रसंघ चुनाव को नज़र अंदाज़ क्यो किया जा रहा है । जो महाविद्यालय प्रशासन का एक प्रमुख अंग है । क्या यह जिला प्रशासन का मनमानी रवैया नही है ? इस पुतला दहन कार्यक्रम में जनपद के सैकड़ों छात्रनेता उपस्थित रहे ।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment