24 C
en

Bahraich news : उच्च प्राथमिक विद्यालय कुशभौना में संपन्न हुआ कन्या भोज कार्यक्रम

 उच्च प्राथमिक विद्यालय कुशभौना में संपन्न हुआ कन्या भोज कार्यक्रम



 बहराइच जिले के ब्लाक विशेश्वरगंज अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय कुशभौना के प्रधानाध्यापक बच्छराज मिश्र के कुशल निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं का पूजन अर्चन कर भोज कराया गया। उपस्थित कन्याओं का पद पखार कर एवं पूजन अर्चन कर भोज कराया गया भोजनो परांत कन्याओं को मुद्रादान कर पुरस्कार वितरण किया गया प्रधानाध्यक ने अपने सम्बोधन में बच्चियों को आत्मनिर्भरता व महिला सशक्तिकरण के बारे में विधिवत जानकारी दी इस अवसर पर रविंद्र कुमार शुक्ल ,कमलेश कुमार सिंह,योगेंद्र त्रिपाठी अनुराधा,प्रतिभा मिश्र,आनंद कुमार,नानबाबू प्रधान प्रतिनिधि,राम निवास सफाई कर्मी,तथा पूरनमल सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment