24 C
en

Ballia News: स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत न्यायाधीश ने उठायी झाडू


माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के तत्वावधान में आज दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत श्री पृथ्वी पाल यादव प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एवं श्री हुसैन अहमद अंसारी प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली को , दीवानी न्यायालय परिसर बलिया से, हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली का उद्देश्य जन-जन को यह बताना है कि वह अपने आस-पास साफ सफाई बनाए रखे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र प्रसाद अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में न्यायालय के सभी पीठासिन अधिकारीगण, बार के अध्यक्षगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, सुरक्षाकर्मी, व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment