24 C
en

Bahraich News: ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटी, दबकर चालक की मौत

 Bahraich News: ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटी, दबकर चालक की मौत




बहराइच


बौंडी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक वाहन को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राॅली सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की दबकर मौत हो गई। हादसे की सूचना घर पहुंची तो परिजनों में रोना-पिटना मच गया



बौंडी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरिया के मजरा अहिरनपुरवा निवासी अमित कुमार यादव (23) ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गन्ना लेकर बुधवार को फखरपुर क्षेत्र स्थित पारले चीनी मिल गया था। गन्ने की तौल कराने के बाद देर रात अमित ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर घर लौट रहा था


इसी दौरान हाथीचक गांव के पास एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से अमित को मेडिकल कॉलेज बहराइच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment