Bahraich news : सुजौली में भारत विकसित संकल्प यात्रा में जनकल्याणकारी योजनाओं का हुआ बखान कई विभागों के द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए लगाए गए स्टाल
सुजौली में भारत विकसित संकल्प यात्रा में जनकल्याणकारी योजनाओं का हुआ बखान
कई विभागों के द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए लगाए गए स्टाल
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहे वीरचंद्र वर्मा
भारत विकसित संकल्प यात्रा के तहत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गांव गांव तक यात्रा पहुंच रही है । बलहा विधानसभा के ग्राम पंचायत सुजौली में संविलियन विद्यालय भेसाही में भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मंत्री भाजपा वीरचंद वर्मा व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता घूरे प्रसाद मौर्य रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ कापरेटिव उमेश यादव ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीर चंद्र वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।उन्होंने केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया, सरकार ने बिना भेदभाव के अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित कर उनके जीवन में बदलाव किया है भारत विकास संकल्प यात्रा के तहत गांव गरीब के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देकर उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है
भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष चफरिया और ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता ने कहा मोदी व योगी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाई जा रही है । भारत संकल्प यात्रा के तहत योजनाओं की जानकारी के साथ ही लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थीयों को प्रमाण पत्र दिए गए वहीं आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों को कार्ड दिए गए
कार्यक्रम के दौरान कई विभागों के द्वारा पंडाल लगाए गए जिसमें विद्युत विभाग से जितेंद्र,मीटर रीडर कृपाशंकर पाठक,भूपेंद्र सिंह, इंडियन बैंक से बैंक मेनेजर सौरभ कश्यप,बीसी सुशील जायसवाल,कृषि विभाग विनोद कुमार,पशु चिकित्सक विपिन बिहारी वर्मा, सहायक ललित ,महेंद्र कुमार , आंगनबाड़ी सुपरवाइजर विमलेश राजपूत,कार्यकत्री मीरा,कृष्णा श्रीवास्तव,राजेश्वरी,स्वास्थ्य विभाग से डाक्टर आशीष गुप्ता,प्रिंसी,शुभम,महेश्वरी प्रसाद शुक्ल,सत्यवती, विद्यालय के अध्यापक अजय कुमार सोनकर, मनीष गुप्ता कमलेश पांडे, महेश के साथ भाजपा कार्यकर्ता संतोष मौर्य,विद्याप्रकाश,संदीप पोरवाल,हर्षित गुप्ता,पंजाब सिंह,नीलम महिला मोर्चा,संदीप,ग्राम विकास अधिकारी विजय वर्मा,तरुण तिवारी,प्रफुल जायसवाल , नारी शक्ति संकुल समिति कोषाध्यक्ष उर्मिला के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे
Post a Comment