24 C
en

Ballia News: भेष बदल कर छिपा था बिहार का बड़ा अपराधी, कईयों को उतार चुका है मौत के घाट


थाना सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा बिहार राज्य के जघन्य मुकदमे में फरार चल रहे अभियुक्त को अवैध शस्त्रों व कारतूसों के साथ किया गया गिरफ्तार। मुखबिर की सूचना पर बिहार राज्य के जघन्य मुकदमे में फरार चल रहे 01 व्यक्ति 1. जय प्रकाश राय पुत्र राम सरीखन राय निवासी ग्राम अमरपुर थाना दरौली जिला सिवान बिहार* को ग्राम सीसोटार दियरा से समय 10.50 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध रिवाल्वर .32 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर तथा 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।

*पूछताछ विवरण-* पकड़े गये अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं बिहार पुलिस में नौकरी करता था वर्ष 2003-04 में मैंने अपने गांव के ही एक व्यक्ति कन्हैया राय व एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी थी तथा पकड़े जाने के डर से उत्तर प्रदेश में भेष बदल कर रह रहा था मैं हत्या के कई मुकदमें में बिहार से फरार चल रहा हूँ आज भी मैं एक व्यक्ति के हत्या करने के उद्देश्य से बिहार जाने के फिराक में था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया ।
बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 396/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment