Ballia News:बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के तहत
बलिया: महिला कल्याण विभाग बलिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज सर के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग बलिया द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के अंतर्गत महिला प्रधानो का ब्लाक स्तरीय कार्यशाला ब्लाक बैरिया कोटवा में आयोजन किया जिसके अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय महिला प्रधानों ने इसमें बढ़ चढ़कर प्रतिभाग की एवं अपने विचारों को रखी हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन के मिशन डिस्टिक कोर्डिनेटर पूजा सिंह के द्वारा बाल विवाह, कन्याभ्रूण हत्या, बाल यौन शोषण, घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रथा, महिला हेल्पलाइननंबर181,1090,1098 एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दादी मांगी है मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना covid,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर हाफ फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस अवसर पर ADO सर HEW की टीम निकिता सिंह पूनम राजभर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहे।
Post a Comment