Bahraich
Bahraich news : 80 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब के साथ मोतीपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
80 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब के साथ मोतीपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
बहराइच जिले में लोकसभा चुनाव व आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिले भर में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है
मोतीपुर थाना क्षेत्र के अडगोढ़वा की पुलिया के पास दो जरिकेन में 80 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब, 800 ग्राम यूरिया और नौसादर के मिश्रण के साथ अभियुक्त फेरन पुत्र स्वर्गीय बदलू, लालता पुत्र श्री राम किशुन निवासी अडगोढ़वा को मोतीपुर पुलिस ने गिरफ्तार का न्यायिक हिरासत में भेज दिया है
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर दद्दन सिंह ,उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र गिरी, कास्टेबल अविनाश कुमार और कास्टेबल अनूप ओझा मौजूद रहे
Via
Bahraich


Post a Comment