24 C
en

Bahraich news : पारिवारिक विवाद में पति बना हैवान, डंडे से पीट कर पत्नी की कर दी हत्या

 Bahraich news : पारिवारिक विवाद में पति बना हैवान, डंडे से पीट कर पत्नी की कर दी हत्या



बहराइच जिले के ग्राम पंचायत गिरधरपुर विश्वनाथ गांव निवासी एक महिला को पारिवारिक विवाद में उसके पति ने डंडे से पिटाई कर हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिरधरपुर के मजरा विश्वनाथ गांव निवासी राजकुमार (24) का शुक्रवार शाम को पति अल्लू सोनकर से पारिवारिक मामलों को लेकर विवाद हुआ। इससे नाराज पति अल्लू सोनकर ने पत्नी के सिर पर डंडे से कई वार कर दिया। जिसके चलते महिला के सिर में गंभीर चोट लग गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।


परिवार के लोग महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां सीएचसी के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस पर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि महिला के पिता खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम सैयद नगर निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र सोहन सोनकर की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। सीओ राहुल पांडेय ने बताया कि महिला की डंडे से पीटकर हत्या हुई है। मालूम हो कि महिला की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। महिला को एक साल की बेटी भी है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/