24 C
en

Bahraich news : ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत

 Bahraich news : ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत


बहराइच जिले की एक महिला अपने बच्चे और चाचा समेत चार लोगों के साथ बाइक से ससुराल से मायके जा रही थी। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। मौके पर महिला के पुत्र और चाचा समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमवापुर के मजरा चमारनपुरवा गांव निवासी सुरेश का विवाह खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकैना के मजरा कोठार से हुआ है। सुरेश इस समय मुंबई में काम करता है। जिसके चलते होली में सुरेश की पत्नी मायके नहीं जा सकी थी।


इस पर बृहस्पतिवार सुबह प्रीति देवी उर्फ सुमित्रा पत्नी सुरेश, अपने बेटे अंकित (6), चाचा आशाराम पुत्र छब्बर और परिवार के ही गंगाराम पुत्र लाखन, बेटी सजनी और ससुर मालती के साथ दो बाइक से मायके बकैना गांव के लिए रवाना हुए। एक बाइक पर आशाराम, गंगाराम, प्रीती और बेटा अंकित सवार थे। सभी लोग हरदी थाना क्षेत्र के राजीचौराहा मार्ग से 500 मीटर की दूरी पर पहुंचे। तभी रात आठ बजे तेज़ रफ्तार में ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।


उसे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तेज नारायण शुक्ला समेत गांव के अन्य लोगों की मदद से एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष, सीओ अनिल कुमार सिंह, एएसपी मौके पर पहुंचे। सभी ने जांच की। थानाध्यक्ष वीके सरोज ने बताया कि तीन लोगों की मौत हुई है। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। चालक फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment