24 C
en

Bahraich news: सड़क किनारे गिरे पेड़ से टकरा कर बुरी तरह से घायल हुए बाइक सवार बुजुर्ग और बेटी प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद ने की बुजुर्ग और बेटी की मदद, कराया सीएचसी में भर्ती

 सड़क किनारे पड़े गिरे


से टकरा कर बुरी तरह से घायल हुए बाइक सवार बुजुर्ग और बेटी



प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद ने की बुजुर्ग और बेटी की मदद, कराया सीएचसी में भर्ती


बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के श्रीनाथू राम पुत्र श्री राम कुमार

उम्र 60 वर्ष अपनी बेटी संध्या के साथ बिछिया से मिहींपुरवा होकर मोटरसाइकिल से सर्रा कलां जा रहे थे । मोतीपुर से बिछिया की और बस आ रही थी जिस साइड देने के लिए मोटरसाइकिल किनारे करना पड़ा।रास्ते में मुर्तिहा छावनी से आगे बढ़ने पर लक्कड़ साहब बाबा की मजार से थोड़ा आगे सड़क के किनारे पड़े पेड़ से टकरा गए जिससे उनका पैर पूरी तरह कट कर अलग हो गया। उनके साथ मोटरसाइकिल पर सवार उनकी बेटी संध्या को भी चोट आई है।

रास्ते में दुर्घटना को देखकर प्रधान प्रतिनिधि चहलवा प्रीतम निषाद के द्वारा उन्हें  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर भेजा गया जहां पर प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

घटना की गंभीरता देखते हुए जिला अस्पताल से उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया है। कतर्नियाघाट और मोतीपुर मार्ग इन दिनों सड़क के दोनों पटरियों पर काफी गड्ढे हो गए हैं। मिट्टी के कटान के कारण तथा पेड़ों के गिरे होने के कारण रास्ता बहुत खतरनाक हो गया है और आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं किंतु संबंधित विभाग की तरफ से कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है। वन विभाग की ओर से भी सड़क के किनारे पड़ी लकडि़यों को हटा करके दूर नहीं किया गया है जिसके कारण बार-बार इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक बरसात के समय समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है सड़क के किनारे मिट्टी पर जल भराव के साथ-साथ फिसलन भी रहती है जिसके चलते आए दिनहादसे होते हैं

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment