Bahraich news : तेंदुए ने बालक पर किया हमला पिता ने दौड़कर बचाई जान
तेंदुए ने बालक पर किया हमला पिता ने दौड़कर बचाई जान
मिहींपुरवा बहराइच कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के किनारे बसे गांवों में तेंदुआ के हमले से ग्रामीण खौफजदा हैं शुक्रवार को देर शाम कतर्नियाघाट के मुर्तिहा वन रेंज के सेमरी घटही चौकी अन्तर्गत ग्राम अमृतपुर पुरैना के गांव लौकहिया गडरियनपुरवा निवासी संतोष कुमार का पुत्र गुरजीत उम्र 14 वर्ष घर के सामने खेत में धनिया की पत्ती तोड़ रहा था वहीं खेत में मौजूद तेंदुए ने गुरजीत के पीछे से हमलाकर दबोच लिया जिससे गुरजीत चिल्लाने लगा बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुन पिता संतोष लाठी लेकर बचाने दौडा जिसपर तेंदुआ बच्चे को छोड़कर जंगल में भाग गया सूचना पर मौके पर पंहुचे वन कर्मियों द्वारा घायल बच्चे को सीएचसी मोतीपुर लाया गया जहां पर बच्चे का इलाज चल रहा है वहीं दूसरी घटना सुजौली वन रेंज के ग्राम महराजसिंह नगर की है जहां पर शुक्रवार की रात को तेंदुए ने घर में घुसकर पालतू कुत्ते को निवाला बना लिया लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए की आमद से ग्रामीणों में भय का माहौल दिखाई दे रहा है।


Post a Comment