24 C
en

Ballia: पिकअप से बरामद हुआ किंगफिशर का जखीरा, 2 गिरफ्तार



SOG/सर्विलांस टीम बलिया व थाना दोकटी बलिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद पिकअप में 102 पेटी किंगफिशर बीयर, कुल 1224 लीटर बरामद किया।


पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि एक पिकअप में किंग फिशर बीयर लादकर बैरिया होते हुए जिन बाबा से होकर कृष्णानगर ढाला से जय प्रकाश नगर की तरफ लेकर कुछ लोग जाने वाले है । इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम के लोग आने वाले पिकअप का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद एक पिकअप गाडी कृष्णानगर की तरफ आती दिखायी पड़ी। मुखबिर खास ने इशारा कर के बताया कि यह वही पिकअप गाड़ी है। जिसपर वियर लदी हुई है। पुलिस टीम द्वारा शोभा छपरा की तरफ से कृष्णानगर ढाला की तरफ आती हुई पिकअप को अवरोध लगाकर रोका गया। पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली का प्रयोग करते हुए गाड़ी चला रहे व्यक्ति जो की दरवाजा खोल कर भागना चाह रहा था उसे पकड़ लिया गया तथा दूसरे तरफ केविन मे बैठे व्यक्ति को भी केविन मे ही पकड़ लिया गया। तथा पिकअप के ढाला मे बैठे चार व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठा कर कूद कर खेतो की तरफ भाग गये । गाड़ी चला रहे व्यक्ति का नाम व पता पूछा गया तो अपना नाम व पता परायण यादव S/O स्व0 वृन्दा यादव निवासी मुरारपट्टी थाना दोकटी बलिया व केविन मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम व पता छोटू चौधरी उर्फ रंजीत चौधरी S/O स्व0 विश्वनाथ चौधरी R/O शिवपुर गड़ेरिया PS दोकटी बलिया* बताया । पिकअप के ढाले मे लदी वियर को जो नीले रंगी पन्नी से ढकी थी । पन्नी को हटा कर देखा गया तो किंगफिशर ब्राण्ड की वियर 102 पेटी प्रत्येक पेटी मे 24 कैन प्रत्येक कैन 500 mL बरामद हुआ । इतनी मात्रा मे रखे वियर के सम्बन्ध मे अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने मे कासिर रहे । बरामदशुदा पेटियों के मुह को खोलकर कैन मे लेगे रैपर को जरिए mb UP EXise App  के माध्यम से स्कैन किया गया तो Code-01089050021040271124030 प्राप्त हुआ। पिकअप के ढाला मे से भागे व्यक्तियों के बारे मे पूछा गया तो दोनो ने बताया कि शंकर दयाल ठाकुर S/O मुट्टन ठाकुर R/O गौरा PS विहिया विहार ( भोजपुर) , विकाश मिश्रा S/O अज्ञात R/O नरदरा PS दोकटी बलिया , विजेन्द्र कुवँर S/O वृज कुवँर R/O नरदरा P/S दोकटी बलिया , संतोष सिंह नाम पता अज्ञात बैठे थे जो कि आप लोगो के द्वारा पकड़े जाने के डर से मौका पाकर कूद कर भाग गये ।  पूछताछ मे दोनो व्यक्तियों ने बताया मालिक व हम सभी लोग मिल कर विहार ले जाकर वेचकर जीवन यापन करते हैं । पिकअप गाड़ी के सम्बन्ध मे चालक से कागजात मांगा गया तो मौके पर कोई कागज नही दिखा सका । पिकअप पर अंकित नम्बर प्लेट को देखा गया तो BR03K4734 अंकित मिला तथा चेचिस नं0 MA1ZP2GLKD3H48222 व इंजन नंम्बर GLD4F66320 अंकित था । पूछताछ मे दोने ने बताया कि हम सभी लोग मिल कर फर्जी नम्बर प्लेट तैयार कर गाड़ी मे लगाये है । वास्तविक नम्बर BR03K4743 है । जरिए mb e chalan App के माध्यम से देखा गया तो अंकित चेचिस नं0 व इन्जन नम्बर सही दर्शा रहा है । सम्बन्धित अभियुक्त से 102 पेटी किंगफिशर बीयर जिसकी कुल मात्रा 1224 लीटर है तथा एक अदद पिकअप जिसका वास्तविक नम्बर BR03K4743 बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया । 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. पारायण यादव S/O स्व0 वृन्दा यादव निवासी मुरारपट्टी थाना दोकटी,बलिया ।
2. छोटू चौधरी उर्फ रंजीत चौधरी S/O स्व0 विश्वनाथ चौधरी R/O शिवपुर गड़ेरिया PS दोकटी,बलिया । 
फरार अभियुक्त-
1. शंकर दयाल ठाकुर S/O मुट्टन ठाकुर R/O गौरा PS विहिया विहार ( भोजपुर)
 2. विकाश मिश्रा S/O अज्ञात R/O नरदरा PS दोकटी बलिया 
3. विजेन्द्र कुवँर S/O वृज कुवँर R/O नरदरा P/S दोकटी बलिया 
4. संतोष सिंह पुत्र  अज्ञात 
5. अनुज्ञापी नाम पता अज्ञात ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 55/2024 धारा 60(1)/63 आबकारी अधि0 व 420/467/468/471 भादवि0 थाना दोकटी जनपद बलिया बनाम 1.पारायण यादव S/O स्व0 वृन्दा यादव निवासी मुरारपट्टी थाना दोकटी,बलिया 2. छोटू चौधरी उर्फ रंजीत चौधरी S/O स्व0 विश्वनाथ चौधरी R/O शिवपुर गड़ेरिया PS दोकटी,बलिया 3. शंकर दयाल ठाकुर S/O मुट्टन ठाकुर R/O गौरा PS विहिया विहार ( भोजपुर) 4. विकाश मिश्रा S/O अज्ञात R/O नरदरा PS दोकटी बलिया 5. विजेन्द्र कुवँर S/O वृज कुवँर R/O नरदरा P/S दोकटी बलिया 6. संतोष सिंह पुत्र  अज्ञात 7. अनुज्ञापी नाम पता अज्ञात । 
बरामदगी-
1. 01 अदद पिकअप रजि0 नं0 BR03K4743
2. 102 पेटी किंगफिशर बीयर जिसकी कुल मात्रा 1224 लीटर
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल बलिया
2. उ0नि0 श्री अजय यादव प्रभारी SOG टीम बलिया
3. थानाध्यक्ष श्री मदन पटेल थाना दोकटी, बलिया
4. हे0का0 जसबीर सिंह SOG टीम बलिया
5. हे0का0 राकेश यादव SOG टीम बलिया
6. हे0का0 लवकेश पाठक SOG टीम बलिया
7. हे0का0 रोहित कुमार सर्विलांस सेल बलिया
8. का0 विकास सिंह सर्विलांस सेल बलिया
9. का0 अर्जुन यादव सर्विलांस सेल बलिया
10. का0 शशिभूषण SOG टीम बलिया
11. का0 विनोद रघुवंशी SOG टीम बलिया
12. कां0 महेश कुमार SOG टीम बलिया
13. कां0 श्याम कुमार SOG टीम बलिया
14. कां0 मंजीत यादव SOG टीम बलिया
15. हे0का0 हरिओम सिंह थाना दोकटी बलिया
16. का0 सुनील कुमार थाना दोकटी बलिया
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment